¡Sorpréndeme!

Locust Attack || भीलवाड़ा में टिड्डी का कहर

2020-05-17 284 Dailymotion


भीलवाड़ा जिले के आंसीद और बदनोर के बाद आज दोपहर मे टिड्डियों के दल ने बनेड़ा और रायला में डेरा डाल दिया है। जिसे लेकर किसान बेहद चिंतित हैं। कल शाम टिड्डियो का दल आंसीद और बदनोर पहुंचा था और फसलों को नुकसान पहुंचाता हुआ आज सवेरे बनेडा क्षेत्र के रायला,लांबिया कलां, सालरिया कलां, सुलतानगढ़ सहित क्षेत्र के कई गांव में पहुंच चुका है और फसलों को बर्बाद कर रहा है।